Sunday, 25 October 2015

Google Adsense क्या है!

# Google Adsense क्या है!-

google Adsense एक CPC(cost per click) program है! तथा गूगल ने इसको 18 जून 2003 को launched किया था! ये एक फ्री और आसान तरीका है! पैसे कमाने का!! गूगल Blogger और wepmaster को ये allow करता है! की वह अपना ब्लॉग को google Adsense से approved करा कर उसका ads अपने ब्लॉग पर लगा कर पैसा  कमा सके! जब कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर कोई ads लगाता है! तो वह ads गूगल सर्च इंजन पर एक बढ़िया Ads की तरह दिखता है! जब कोई इंटरनेट यूजर उस पर क्लिक करता है तो उस यूजर के country के हिसाब से हर एक क्लिक पर earning होती है! 
Google Adsense गूगल का एक फ्री tool है! तथा google Adsense पर कोई भी अपना अकॉउंट बना सकता है! किन्तु google Adsense पर अकॉउंट बनाने के लिए आपके पास एक बढ़िया ब्लॉग होना चाहिए! तथा उस ब्लॉग की quality high होनी चाहिए इसके साथ साथ आपके ब्लॉग पर कम से कम 20-25 बढ़िया quality का uniqe आर्टिकल होने चाहिए! आर्टिकल किसी का copy किया हुआ नही होना चाहिए! ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़िया हो! ये सभी चीज़े जब आपके ब्लॉग पर होगी तभी जाके google Adsense आपके ब्लॉग को approvel देगा! 
अगर आप ब्लॉगिंग में नये है! तथा आपके पास उतना पैसा नही है! की आप अपना खुद का डोमेन+होस्टिंग ले सके! तो आप blogger.com  पर जाकर एक फ्री ब्लॉग बना सकते है! जहा पर आपका किसी भी प्रकार का कोई पैसा नही लगेगा! एक बार जब आपके ब्लॉग पर visitor आने लगेंगे! तथा जब आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़िया हो जाये! तब आप अपना फ्री वाला ब्लॉग भी google Adsense से approved करा सकते है! जब आपका ब्लॉग approved हो जाये तब आप google Adsense के dashbord पर जाकर अपने फ्री वाले ब्लॉग की स्तिथि,ट्रैफिक, और daily earning आदि चीज़े देख सकते है! मतलब आप अपने ब्लॉग का पूरा condition google Adsense के dashbord में देख सकते है! जब आपके google Adsense की कमाई $100 हो जाये तब आप अपना पैसा बैंक अकॉउंट या फिर चेक के माध्यम से पा सकते है! आप अपना cash डिलेवरी का जो option choose करेंगे उसी के माध्यम से आपका पैसा आपको मिलेगा! एक और महत्यपूर्ण बात जब आप google Adsense पर अपना अकॉउंट बनाये तो आप अपना payee नाम वही लिखे जिस नाम से आपका बैंक में अकॉउंट हो! तथा हर एक spelling मिला ले क्योकि नाम गलत होने से आपको आपका पैसा नही मिल पायेगा! अपने बैंक अकॉउंट और google Adsense अकॉउंट दोनों में आपका नाम sameTo same होना चाहिए!

Google Adsense कैसे काम करता है!-

1- Googel Adsense अकॉउंट बनाये- 

Google Adsense पर काम शुरू करने से पहले आपको google Adsense पर अपना अकॉउंट बनाना होगा! आप सबसे पहले google Adsense के offical wepsite पर जाये और अपना google Adsense का अकॉउंट ब्लॉग के thought रजिस्टर करे! 
http://www.google.com /Adsense

२- Adsense को अपने blog पर add करे- 

अपने google adsense अकॉउंट को अपने ब्लॉग पर add करे! ये एक बहुत ही महत्यपूर्ण step है!क्योकि इसके बिना आप का अकॉउंट accept नही होगा एक बार ये step पूरा हो गया फिर उसके बाद आपका अकॉउंट पूरी तरह से approved हो जायेगा! मगर इसके लिए आपके ब्लॉग पर किसी भी तरह का Ads show नही करना चाहिए! एक बार जब आपका अकॉउंट accepted हो जायेगा तब आप अपने अकॉउंट पर किसी भी ब्लॉग को acces कर सकते है!

3- अपना peyment information भरे-

 ये आप का अंतिम स्टेप है! आपको अपने अकॉउंट में पेमेंट इनफार्मेशन बहुत ही ध्यान से भरना चाहिए! क्योकि आपका पेमेंट वही पर जायेगा जो पेमेंट इनफार्मेशन आप भरेंगे! जब आपका अकॉउंट का बैलेंस $100 पार हो जाये! तो आप आसानी से अपना बैलेंस को अपने बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकते है! मगर उसके लिए आपको अपना पेमेंट  इनफार्मेशन बहुत ध्यान से और सही सही भरना होगा!

#Ads Placement-

1- अपना Ads बनाये- 

यदि आपका ब्लॉग google Adsense से approved हो गया है! तथा verified भी हो गया है! तो आप अपने google Adsense के dashbord में जाकर creat new unit पर अपने हिसाब से अपना Ads बना सकते है! size, type और style आपको अपने हिसाब चुनना होगा अपने Ads के लिए जब आपका Ads पूरा बन जायेगा तो google Adsense आपको उस Ads का एक code देगा! वही code आपको अपने ब्लॉग के उस स्थान पर add करना होगा जहाँ पर आप Ads लगाना चाहते है! आप अपने हर एक पेज पर maximum 3 Ads लगा सकते है!

2- अपना Ads कहाँ place करे- 

आपको अपना Ads वही पर लगाना चाहिए जहाँ पर reader का नजर तुरंत पड़ जाये! मै आपको कुछ बढ़िया जगह बताता हु! जहाँ पर आप अपना Ads लगा सकते है!

* 1 Ads unit sidebar में लगाये जिसका size 160x600 का हो!
* आपको हमेसा एक Ads पेज व आर्टिकल के last  में लगाना चाहिए!
* fold  के बीच में ब्लॉग के main context में एक Ads लगाये!

3- आप Google Adsense से कितना तक कम सकते है- 

   आपके google Adsense की कमाई आपके ब्लॉग के कंडीशन और ट्रैफिक पर निर्भर करता है! जैसे-

* आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आ रहा है!
* आपके ब्लॉग का ट्रैफिक किस टाइप का है!
* आपके ब्लॉग पर कितने Ads है!
* आपके Ads का पोजीशन क्या है!
* आपके ब्लॉग का ट्रैफिक किस किस country से आ रहा है!

4- आप अपना google Adsense earning कैसे Revenue करे-

 एक बार जब आपका google Adsense अकॉउंट काम करना शुरू कर देगा! तब आप बहुत सारे तरीके से आप अपने Adsense की earning high कर सकते है! मगर एक बात आपको ध्यान में रखना होगा की कभी भी अपने दोस्तों व अन्य लोगो से अपने Ads पर क्लिक करने के लिए ना कहे क्योकि ऐसा करने से आपका  google Adsense banned हो जायेगा! क्योकि ये गूगल के term और codition के खिलाफ है! 

Summary- 

google Adsense एक आसान और बढ़िया तरीका है! ऑनलाइन पैसे कमाने का और ये अन्य नेटवर्क प्लेटफॉर्म की अपेछा बहुत ही बढ़िया काम करना है! Adsense आपको यह मौका देता है! की आप अपना defferent टाइप का Ads अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसा कमा  सकते है! जब कोई उस Ads पर क्लिक करेगा! तब आपके Ads के postion के हिसाब से आपकी कमाई होगी! यदि आपके पास Adsense का अकॉउंट नही है! तो सबसे पहले आप apply करके approved ले ले! मुझे आशा है की आने वाले समय में आप अपने google Adsense की succes stories सबके साथ शेयर करेंगे! 
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा अगर आपको google Adsense से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो कमेंट के माध्यम से पूछ ले!
 All The Best-

No comments:

Post a Comment